मुंगेर SP लिपि सिंह ने दी आवश्यक निर्देश, मुंगेर की जनता से किया अपील

0
120

चर्चित बिहार :-  मुंगेर SP लिपि सिंह ने दी आवश्यक निर्देश, मुंगेर की जनता से किया अपील

मुंगेर जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने अपने घरों से बिना अत्यावश्यक काम के नहीं निकलें और लॉकडाउन का पालन करें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

मुंगेर शहर के अलावा जमालपुर क्षेत्र में भी कोविड पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं।  जमालपुर से पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस कारण वहाँ पूरे इलाक़े को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को उस क्षेत्रसे निकलना मना है।

कोविड -19 एक अतिसंक्रामक बीमारी है जो एक दूसरे से सम्पर्क में आने से फैलता है। अतः लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें अन्यथा प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का अनुपालन करें अन्यथा इसके परिणाम गम्भीर हो सकते है।

ऑफ़िस और कार्यस्थल पर साबुन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें।

कोरोना संक्रमण प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सर्वेक्षण का काम चल रहा है। स्वास्थ्य कर्मी हर घर में जा रहे हैं। इन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पूर्णरूपेण सहयोगात्मक रूख अपनाएं और इनके द्वारा मांगी गई हर जानकारी आप उन्हें उपलब्ध कराएं ताकि आपको संक्रमण से बचाव किया जा सके।

यदि किसी स्वास्थ्य कर्मी के साथ असहयोग किया जाएगा या उनके साथ मामूली दुर्व्यवहार की भी घटना होगी तो कठोरतम कार्रवाई होगी।

जमालपुर शहरी इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है।

सभी नागरिकों से अपील है कि स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग करें।

किसी भी प्रकार के अफवाह को फैलाने से बचें, कानून को हाथ में लेने से बचें वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लिपि सिंह
पुलिस अधीक्षक मुंगेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here