युवा क्रन्तिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार झा ने युवकों से आवाहन किया है

चर्चित बिहार :- युवा क्रन्तिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार झा ने युवकों से आवाहन किया है कि नौकरी का झांसा देकर सत्तासीन होने वाले राजनेताओं को एकजुट होकर उन्हें सत्ता से निकाल बाहर करें।
उन्होंने कहा दकियानूसी विचारों और पार्टियों से युवकों का भाविष्य संभल नही सकता भारत समिर्ध्य विकसित नही हो सकता।
आदर्शनगर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश में चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब सेना और युवाओं का मनोवल उत्साह बना हुआ है। जरुरत है ऐसी सरकार बनाना जिसमे हर परिवार के एक सदस्य नौकरी में रहें। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के 40 सीटों पर पार्टी प्रतियाशी देगी । उन्होंने समस्तीपुर सांसदीय क्षेत्र से विजय कुमार राम । मधुबनी से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशाल यादव बल्ली भाई ,महराजगंज से ॐ प्रकाश अमृत ,पशिम चम्पारण से विजय कुमार झा के नामों की घोषणा की । बैठक में अन्य क्षेत्रों से प्रतियाशियों की सूचि त्यार की जा रही है।
पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि युवा क्रन्तिकारी पार्टी अन्य प्रदेशों में भी प्रतियाशी उतारेगी ।जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है ।अन्य प्रदेशों में दिल्ली,हरियाणा,झारखण्ड,उड़ीसा आदि है