बाइक, वायरलेस व अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा कमांडो दस्ता

0
96

बाइक, वायरलेस व अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा कमांडो दस्ता
कुमार आशीष
चर्चित बिहार किशनगंज हाल के दिनों में संपन्न पर्व-त्योहारों में शांतिपूर्ण माहौल व विधि व्यवस्था बनाए रखने में कमांडों दस्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।खासकर एसपी कुमार आशीष के कार्यकाल के दौरान गठित 25 सदस्यीय कमांडों दस्ता के इस योगदान पर एसपी ने शाबासी दी।सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दस्ते की कर्तव्य निष्ठा को लेकर जवानों की पीठ भी थपथपाई और उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया।श्री कुमार ने कहा कि ईद, बकरीद, मुहर्रम और दुर्गा पूजा के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने में कमांडो दस्ते में शामिल 25 जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।पुलिस कप्तान ने बताया कि कमांडो दस्ते में शामिल सभी जवानों को जल्द बाइक,अत्याधुनिक हथियार और वायरलेस से लैस कर दिया जाएगा।ताकि वे अपराधियों से डटकर मुकाबला कर सकें और शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता हो सके।एसपी ने बताया कि बैठक के दौरान जवानों को उनके डयूटी के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दिनचर्या में बदलाव लाने को कहा गया है।उन्होंने बताया कि जवानों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जवानों को खेलकूद की सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है।दुर्गापूजा शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया इसके लिए आमजनों ने पुलिस कप्तान कुमार आशीष को बधाई भी दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments