Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

ग्रीन साइक्लोथॉन ने बेगूसराय में दिया पर्यावरण संरक्षण और पॉलिथीन बहिष्कार का संदेश

चर्चित बिहार :ग्रीन साइक्लोथॉन ने बेगूसराय में दिया पर्यावरण संरक्षण और पॉलिथीन बहिष्कार का संदेश
सुरेन्द्र, बेगूसराय।

पर्यावरण संरक्षण के साथ शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने तथा पॉलिथीन मुक्ति के लिए ग्रीन साइक्लोथॉन में रविवार की सुबह पूरा शहर उमड़ पड़ा। गांधी स्टेडियम से मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं एएसपी (अभियान) अमृतेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित साइकिल यात्रा ग्रीन साइक्लोथॉन में बच्चे से बूढ़े तक हजारों लोग शामिल हुए। जश्न ए जिंदगी एवं यूपीएस इंटरटेनमेंट के बैनर तले निकली साइकिल यात्रा मेन मार्केट, कर्पूरी स्थान, मारवाड़ी मोहल्ला, रतनपुर, हेमरा चौक, वीपी स्कूल, काली स्थान, महिला कॉलेज, विशनपुर होते हुए नौलखा मंदिर प्रांगण पहुंचा। जहां भव्य कार्यक्रम के बीच यात्रा का समापन हुआ। साइकिल पर सवार सभी यात्री वातावरण को स्वच्छ रखने तथा पॉलीथिन का बहिष्कार करने का नारा दे रहे थे। नौलखा मंदिर में आयोजित समापन समारोह में एएसपी अमृतेश कुमार ने कहा कि आज बहुत ही अभूतपूर्व दिन है। एक ओर सरकार पॉलिथीन बंद कर रही है तो वहीं इस अवसर पर बेगूसराय में ग्रीन साइक्लोथॉन हो रहा है। पॉलिथीन से निकलने वाला टॉक्सिन सब को तबाह करता है। मनुष्य, पशु, नदी, वातावरण सब इससे प्रभावित होते हैं। साइकिल यात्रा एक संदेश है कि हम सब पॉलिथीन मुक्ति एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए साथ साथ चल रहे हैं। साइकिल यात्रा स्वास्थ्य रक्षा का भी संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि सभी सजीव निर्जीव के लिए खतरनाक हो चुके इस पॉलिथीन मुक्ति को डर से नहीं दिल से अपनाना होगा। तभी व्यवस्था में सुधार होगी। हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पॉलिथीन मुक्ति के जन जागरण के लिए समर्पित यह ग्रीन साइक्लोथॉन एक नया संदेश दे रहा है। हम सबको इसके लिए आगे आना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे थे तो उनको देख सभी लोग उतरे और देश में स्वच्छता का एक माहौल बन गया। पॉलिथीन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए चार कमिटी बनाया गया है। जो कि लगातार रेड कर जुर्माना करेंगे। उन्होंने कहा कि नौलखा मंदिर परिसर के छह बीघा जमीन में सात करोड़ की लागत से आधुनिक पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। नगर विकास विभाग द्वारा इस पार्क में सभी तरह की आधुनिक सुख सुविधाएं सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। विभाग द्वारा इसके लिए राशि उपलब्ध कराया गया है। धार्मिक न्यास परिषद से जमीन का एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर तमाम अतिथियों ने 15 दिसंबर से चलने वाले खसरा एवं रूबेला टीकाकरण अभियान के लिए भी लोगों को आगे आने की अपील किया। कहा कि छह माह से नौ वर्ष तक के बच्चे को लगने वाला यह टीका संक्रमण से मुक्ति दिलाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में जूट के पौधा का भी वितरण किया गया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, श्री रामजानकी फिल्म्स के रजनीकांत पाठक, नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, उपमहापौर राजीव रंजन, आईएमए के अध्यक्ष डॉ हरेराम कुमार, डब्ल्यूएचओ के सीएमओ डॉ गीतिका शंकर, जफर आलम, भीपीएस के निदेशक वीएन ठाकुर, विकास विद्यालय ग्रुप के निदेशक राज किशोर सिंह, सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, अमर ज्योति के निदेशक चंदन कुमार, साइकिल पर संडे के डॉ कुंदन कुमार, पर्यावरण साथी नितेश रंजन, ऋतुराज गौतम एवं बाइट कंप्यूटर के संजय कुमार आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। समापन समारोह का संचालन कवि प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक प्रभाकर कुमार राय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button