प्रेस- विज्ञप्ति

0
51

प्रेस- विज्ञप्ति
चर्चित बिहार 25 दिसंबर 2018 समस्तीपुर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत- रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती भारतीय जनता पार्टी समस्तीपुर द्वारा श्री राम सुमरन सिंह जी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर मनाई गई.ज्ञात है कि भाजपा स्वर्गीय बाजपेयी जी के जन्म- दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाल श्रद्धा सुमन समर्पित किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राम सुमरन सिंह जी ने कहा कि श्रद्धेय बाजपेयी जी भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि अटल जी देश ही नहीं अपितु विश्व के एक कुशल राजनेता थे अतः हम सभी अटल जी के अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए उनके बताए मार्गों पर चलने व उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने किया.जयंती समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रामविलास राय, शशीकांतआनंद, जवाहर प्रसाद सिंह, प्रो. विजय कुमार शर्मा,रामबालक पासवान, मणि प्रसाद सिंह, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, शैलेंद्र सिंह,राकेश कुमार राज,शशिकांत झा, भारती सिंह,मधुमाला, वीणा देवी, शशिभूषण शर्मा, रामयाद साण्डल्य, राम कुमार राय, वीरेंद्र पासवान, हरिओम शाही, प्रभात कुमार,शम्भु कुमार गिरि, धीरेंद्र कुमार धीरज, इंद्रजीत राय, शिवशंकर चौधरी,सुन्देश्वर राम, बलराम शर्मा, प्रेरणा कुमारी, कौशल पांडे, राकेश रंजन पिंटू, कृष्णबालक, रौशन यादव, दीपक मंडल, सुशील चौबे, मुकेश सिंह, रामाकांत राय, निरंजन राय, राकेश चौधरी, कृष्ण कुमार ठाकुर, रामकिशोर राय, तेज नारायण प्रसाद, कृष्ण कुमार झा, सुशील पासवान सहित मंडल अध्यक्ष जन मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments