Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

मुन्नी बदनाम हुई फेम बिहार के लाल पार्श्व गायक #एश्वर्य_निगम

चर्चित बिहार मुन्नी बदनाम हुई फेम बिहार के लाल पार्श्व गायक #एश्वर्य_निगम
ऐश्वर्य निगम बॉलीवुड के चर्चित पार्श्व गायक हैं, जोकि हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते हैं। ऐश्वर्य हिंदी फिल्म दबंग में मुन्नी बदनाम हुई के लिए कई अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।

निजी जीवन/परिवार
ऐश्वर्य निगम का जन्म 4 जुलाई 1989 को मुजफ्फरपुर बिहार में हुआ था। ऐश्वर्य ने अपनी आगामी पढ़ाई अपने शहर से ही की है।

करियर
ऐश्वर्य के करियर की शुरुआत म्यूजिक रियल्टी टीवी शो सा-रे-गा-मा-से की, वर्ष 2006 में प्रसारित होने वाले इस शो में उन्होंने बतौर प्रतिभागी शिरकत की, और शो के विजेता भी बने। इसके बाद ऐश्वर्य जो जीता वही सुपरस्टार में नजर आये, हालांकि वह इस शो में ज्यादा एपिसोड तक ना टिक सके।

ऐश्वर्य एनडीटीवी के शो कितनी मोहब्बत के टाइटल ट्रैक में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। वह अब तक हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन सिंगर्स के साथ काम कर चुके हैं, जिनमे ललित पंडित, अनु मलिक, प्रीतम, साजिद-वाजिद समीर टंडन शामिल हैं।

ऐश्वर्य हिंदी सिनेमा में दबंग के हिट गीत ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा ऐश्वर्य फरारी की सवारी, बेशर्म, कुछ कुछ लोचा है, टीटू एमबीएम आदि में अपनी गायकी का हुनर बिखेर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button