कोरोना के अंधकार को चुनौती देते हुए करोना के कर्मवीर।
कोरोना के अंधकार को चुनौती देते हुए करोना के कर्मवीर।
चर्चित बिहार :- विश्वव्यापी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मे आज लगातार 10वें दिन भी भाजपा युवा मोर्चा,पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में प्रशासन के मदद से जरुरतमंदो के बीच खाना एवं राशन का वितरण किया गया। उपाध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ से आह्वान किया था कि सभी कार्यकर्त्ता अपने आस-पास सुनिश्चित करे की कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे इसी क्रम में आज 650 गरीब, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों एंव अन्य जरूरतमन्दों के बीच भोजन की पैकेट का वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी जय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 600 पैकेट राजेंद्र नगर,शास्त्री नगर,अशोक राजपथ,लोहानीपुर,गांधी मैदान जाकर प्रशासन की मदद से इसे जरुरतमंदो के बीच पूरी सतर्कता के साथ इसका वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष राहुल यादव, शशि शेखर, अनिकेत झा, साहिल सिंह, प्रवक्ता डॉ संजय, अमित गोलू, कोषाध्यक्ष अशोक राय, मीडिया प्रभारी जय प्रकाश, राहुल आंनद, अभिषेक रंजन,आईटी सेल संयोजक शिवम् कुमार,आयुष झा, संजीव कुमार उपस्थित रहे।