प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर भाजयुमो, पटना महानगर ने आज 1000 जरूरतमन्दों के बीच भोजन के पैकेट वितरित की।

0
122

चर्चित बिहार :- प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर भाजयुमो, पटना महानगर ने आज 1000 जरूरतमन्दों के बीच भोजन के पैकेट वितरित की।

भाजपा युवा मोर्चा, पटना महानगर अध्यक्ष श्री मनीष कुमार अपनी युवा मोर्चा की टीम के साथ पटना के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसाशन की मदद से रिक्शा चालकों,दिहाड़ी मजदुर के बीच 1000 भोजन की पैकेट का वितरण किया।अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ से आह्वान किया है सभी कार्यकर्त्ता अपने आस-पास सुनिश्चित करे की कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे इसी क्रम में भाजपा युवा, मोर्चा पटना महानगर प्रधानमंत्री जी के आह्वान के अगले दिन ही 1000 गरीब,दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों एंव अन्य जरूरतमन्दों के बीच भोजन की पैकेट का वितरण किया।हम सभी युवा साथी प्रतिदिन प्रसाशन के सहयोग से हमे जिस क्षेत्र से भी खाने की समस्या की सुचना मिल रही है हमलोग वहाँ भोजन की पैकेट एंव राशन लेकर पहुँच रहे है।

उपाध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी एवं बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल जी,भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन जी ने प्रत्येक कार्यकर्त्ता से आग्रह की वे अपने आस-पास कम से कम 5 लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाये इसी क्रम में बांकीपुर के लोकप्रिये विधायक श्री नितिन नविन एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दूर्गेश सिंह जी के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा, पटना महानगर द्वारा प्रतिदिन सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए एंव प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों के बीच खाना लेकर पहुँच रही है।हमलोग का प्रयास रहेगा की पटना में कोई भी रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदुर या कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं रह पाए।

इस मौके पर अध्यक्ष मनीष कुमार,उपाध्यक्ष राहुल यादव,शशि शेखर,अनिकेत झा,साहिल सिंह,प्रवक्ता डॉ संजय, अमित गोलू,कोषाध्यक्ष अशोक राय,मीडिया प्रभारी जय प्रकाश,राहुल आंनद,अभिषेक रंजन,आईटी सेल संयोजक शिवम् कुमार,भाजयुमो,मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here