समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के वाजितपुर किसान उच्च विधालय में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक में जमकर हंगामा हुआ

0
119

चर्चित बिहार :- समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के वाजितपुर किसान उच्च विधालय में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। महागठबंधन के इस बैठक में रालोसपा, राष्ट्रीय जनता दल सहित सभी घटक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में रालोसपा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ,पूर्व मंत्री और क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार मेहता ,राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम साहिन भी मौजूद थे । लेकिन इन सबके सामने में कार्यकर्ता हंगामा पर उतारू हो गए। और यह सब हंगामा इसलिए हुआ क्योंकि उजियारपुर के राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय को अध्यक्षता नहीं करने दी गई । और इसके जगह दलसिंहसराय के प्रखंड अध्यक्ष ने अध्यक्षता की। काफी देर तक पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। महागठबंधन के नेता बार बार माइक से कार्यकर्ताओं को अपनी जगह पर बैठने की अपील कर रहे थे। लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे । काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं के आक्रोश को शांत कराया गया। तब जाकर बैठक शुरू हुई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर के प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से 9 अप्रैल को नामांकन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के लोगों के द्वारा उनको और उनके पार्टी को तंग तबाह और तोड़ने के लिए काफी प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि जदयू को काराकाट में हराएंगे और उजियारपुर में भारतीय जनता पार्टी को हराकर जीत का परचम लहरायेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments