कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज समस्तीपुर पहुंचे
मदन मोहन झा ,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
चर्चित बिहार एंकर : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज समस्तीपुर पहुंचे जहां नगर भवन में पार्टी द्वारा आयोजित जनसंपर्क अभियान मिशन 2019 में शिरकत किया इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर 23 अक्टूबर से कांग्रेस पार्टी के द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है जहां पार्टी के नेता जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक लोगों से संपर्क कर उनकी समस्या को सुनेंगे और उनके निदान का उपाय करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आम लोगों के साथ जो संवाद जो बहुत कम हो गया था उसे इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से बढ़ाने का काम करेंगे वहीं सीट शेयरिंग को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की भूमिका पर कहा कि यह एनडीए का प्रॉब्लम है मेरा नहीं ।अगर उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास रखते हो तो उनका स्वागत है ।