Breaking Newsताज़ा ख़बरबिहारराजनीति

छठे चरण चुनाव के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान, भारतीय जनता पार्टी को मिल रही है इतनी सीट।

चर्चित बिहार
दिनांक : २५ /०५ /२०२४

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि वे (असदुद्दीन ओवैसी) ‘इंडिया’ गठबंधन को नुकसान पहुचाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी की आज सभा रही जिसमें इतनी भीषण गर्मी के बाद लोगों का जोश, उत्साह और जनसैलाब देखने को मिला. हमारा छठा और सातवां चरण भी स्पष्ट हो गया है. एनडीए 400 के पार से कोई नहीं रोक सकता है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को पटना पहुंचे हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा वे (अमित शाह) सभी का आरक्षण खत्म कर देंगे, वे संविधान भी खत्म कर देंगे.

पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद सियासत हुई तेज

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे के दौरान आज बिहार पहुंचे हुए हैं. यह उनका 9वां दौरा है. वे काराकाट, पाटलिपुत्र और बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है. वहीं, पीएम मोदी  काराकाट में विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद, ‘इंडिया’ गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है. इनके पास विजन नहीं है, इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है. इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button