Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंराजनीति

छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच आनंद मोहन का बड़ा बयान

आनंद मोहन ने कहा कि वे लोग बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत रहे हैं. आरजेडी पर भी हमला किया. कहा कि तेजस्वी यादव के पिता के राज में नौकरी क्यों नहीं दी गई?

चर्चित बिहार
दिनांक : २५ /०५ /२०२४

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शिवहर सीट पर भी आज शनिवार (25 मई) को वोटिंग हो रही है. इस सीट से पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव के बीच लवली आनंद के पति आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है. आनंद मोहन ने कहा कि शिवहर में शानदार परिणाम होगा. कोई चुनौती नहीं है.

आनंद मोहन की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं लेकिन क्या कुछ विकास होगा इस पर आनंद मोहन ने बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारे समय से ही लोगों की एक मांग थी कि शिवहर को रेल लाइन से जोड़ा जाए. रामविलास पासवान के समय हमने प्रयास भी किया था और वो सर्वे का ऑर्डर होकर ही बस रह गया था. किसानों के लिए रीगा चीनी मिल को चालू कराना है. तीसरी बात है कि ढाका को जिला घोषित करवाना है. उन्होंने यह भी कहा कि पचपकड़ी, कुंडवा चैनपुर, शिकारगंज को प्रखंड का दर्जा दिलाना है. पूर्व सांसद ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता है कि अयोध्या की तरह, अयोध्या के तर्ज पर जैसे रामलला का भव्य मंदिर बना वैसे ही पुनौराधाम में सीता जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो.

आनंद मोहन से बातचीत में दावा किया कि हम लोग बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत रहे हैं. शिवहर में लाखों वोटों चुनाव जीतने का दावा किया. बातचीत में उन्होंने आरजेडी पर हमला किया. तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके पिता (लालू यादव) के राज में नौकरी क्यों नहीं दी गई थी? उनके राज में तो अपहरण, फिरौती, नरसंहार होते थे. एनडीए की सरकार देश में बनने जा रही है.

बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है. एक तरफ आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद एनडीए से हैं तो दूसरी ओर आरजेडी से मुखिया से राजनीति में आईं रितु जायसवाल टक्कर दे रही हैं. देखना होगा कि इस सीट पर नतीजा क्या कुछ आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button