समाज का बिखराव ही विघटन का कारण बनता है
समाज का बिखराव ही विघटन का कारण बनता है : राजीव रंजन प्रसाद
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 20 अगस्त ::
जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के ग्लोबल महासचिव ने ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की सहमति से कोर कमिटी द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ, शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ और चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और उन्हें कार्य सौंपी है।
ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने इन पदाधिकारियों में से बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (मीडिया) जितेन्द्र कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा ‘संजू’, बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शंकर को केन्द्रीय कार्यालय में सम्मानित किया और कहा कि सौंपे गए दायित्व को, संगठन की मजबूती को ध्यान में रख कर निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें।
उन्होंने कहा कि समाज का बिखराव ही विघटन का कारण बनता है। आप लोगों का संगठन के प्रति दायित्व बढ़ाया गया ताकि संगठन अपनी ऊंचाई को छू सके।
उक्त अवसर पर बिहार एवं झारखंड सह प्रभारी अनुराग समरूप, बिहार प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, बिहार प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद सिन्हा, पटना जिला युवा अध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव, पटना जिला युवा उपाध्यक्ष आदित्य आकाश श्रीवास्तव, पटना जिला युवा सचिव सौरभ श्रीवास्तव कार्यालय सचिव प्रसून श्रीवास्तव एवं शुभम कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।