Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

छठ महापर्व की तैयारी को लेकर बीडीओ ने किया प्रखंड के छठ घाटों का निरीक्षण

बिधुरंजन उपाध्याय

चर्चित बिहार चकाई/जमुई- चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद ने पुलिस पदाधिकारी के साथ छठ महापर्व को लेकर शुक्रवार को चकाई प्रखंड के विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण किया.

चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छठ घाटो का निरीक्षण करने के बाद सफाई,स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को विशेष दिशा-निर्देश दिये.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि समय बहुत कम बचा है जल्द से जल्द सभी घाटों,तालाबो की सफाई पूरी की जाएगी.प्रकाश लाइट की व्यवस्था और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाएंगे.ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

छठ महापर्व से पहले घाटों की स्थिति को सुगम व स्वच्छ बनाने की कोशिश जमुई जिला प्रशासन के द्वारा की जाती है.सभी छठ घाटों में जल्द से जल्द जगह सफाई कर कार्य पूर्ण करवाया जाएगा.काम की गति और तेज की जायेगी.श्रद्धालु भारी संख्या में अर्घ्य देने के चकाई प्रखंड के चकाई नावा आहार,भगोन आहार,ख़ास चकाई बुढ़वा आहार,नगड़ी आहार,रामचंद्रडीह महथा आहार सहित दर्जनों आहार में छठ व्रती सहित श्रद्धालु अर्द्ध देने आते है उन्हें अर्घ्य देने में कोई असुविधा ना हो,इसका पूरा ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जायेगा.छठ व्रती श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए आवागमन को भी दुरुस्त करवाया जाएगा.

छठ व्रत के दिन पूरे तौर पर छठ घाटो पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित होगी और लोगों को असुविधा ना हो,इसके लिए क्राउड मैनेजमेंट के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग रहेगी.छठ महापर्व लोक आस्था का है और बिहारवासियों के लिए यह विशिष्ट पर्व है.इस अवसर पर छठ पूजा के दौरान चकाई प्रखंड वासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी.

छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद ने कहा की प्रखंड के चकाई में छठ पर्व करने वाले छठ व्रती एवं श्रद्धालु की भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा.सभी छठ घाट एवं आस-पास की जगहों,छठ घाट का प्रवेश द्वार,निकास द्वार बड़ी नदियों एवं घाटो के निर्माण सुरक्षा के दृष्टिकोण से करवाया जा रहा है एवं बड़ी नदियों एवं घाटो पर सुरक्षित जलस्तर तक रस्सी का घेरा लगाया जायेगा ताकि छठव्रती,श्रद्धालु या उनके परिजन निर्धारित रस्सी के घेरे के आगे जाने ना पाए.छठ घाटो पर प्रयाप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किया जाएगा.

इस मौके पर चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार,एएसआई नुनुआ टुडू,चकाई मुखिया प्रतिनिधि अनिल साव सहित पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button