Home Breaking News रजनीकांत पाठक व विष्णु कांत पाठक दोनों सगे भाई हैं बिहार के...

रजनीकांत पाठक व विष्णु कांत पाठक दोनों सगे भाई हैं बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी के रहने वाले है

0
50

अनुकरणीय
चर्चित बिहार :- रजनीकांत पाठक व विष्णु कांत पाठक दोनों सगे भाई हैं बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी के रहने वाले है. दोनों ने मिलकर मैथिली में एक फिल्म बनाई थी लव यू दुल्हिन फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.आज दोनों भाइयों की चर्चा फिल्म निर्माण को लेकर नहीं बल्कि चर्चा इसलिए कि दोनों भाई बेगूसराय से लेकर दिल्ली तक लोगों की सहायता के लिए दिन-रात जुटे हुए है.रजनीकांत पाठक बेगूसराय का बेटा के नाम से कोरोना संकट के बीच बेगूसराय में अन्नदान अभियान चला रहे हैं जिसमें जदयू के जिलाध्यक्ष व उनके मित्र पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय सहयोगि है.

खुद के कोष तथा लोगों से एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों तक आनाज पहुंचा रहे हैं. दूसरी तरफ विष्णु कांत पाठक दिल्ली में हजारों बिहारी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे है विगत एक पखवाड़े से विष्णु कांत पाठक की तरफ से सामूहिक किचन चलाया जा रहा है साथ ही साथ बिहार के जरूरतमंद लोगों को कच्चे खाद्य सामग्री व नगद राशि सहयोग के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है. पूरी तरह से लाचार और देवास लोगों को विष्णु कांत पाठक हरसंभव सहायता नई दिल्ली में उपलब्ध करवा रहे हैं बेगूसराय के ये दोनों भाई संकटकाल में प्रेरणा स्रोत बने है जो पूरी ईमानदारी बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा में लगे है. इन दोनों भाइयों की प्रेरणा से बेगूसराय से लेकर दिल्ली तक बिहारियों की एक ऐसी मजबूत टीम बनती जा रही है जो लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं खासकर बेगूसराय में तो एक बड़ा अभियान ही शुरू हो गया है अब यह अभियान बेगूसराय से बाहर समस्तीपुर मधुबनी और दरभंगा तक विस्तृत होने लगा है. रजनीकांत पाठक के द्वारा बेगूसराय में किए जा रहे कार्यों की सराहना प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में भी की है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x