बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप को “अमिताभ बच्चन कला सम्मान”।
चर्चित बिहार बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप को “अमिताभ बच्चन कला सम्मान”। आज दर्ज़न से ज़्यादा हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों में अभिनय करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है किंतु दस बर्ष पूर्व “कैडबरी चॉकलेट” के विज्ञापन फ़िल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के साथ स्क्रीनशेयर करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है और वह दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है।ये बातें बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अमित कश्यप ने गुरुवार को समस्तीपुर ज़िले के विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव में महानायक अमिताभ बच्चन के 76 वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के अभिनय ही नहीं बल्कि उनकी जीवन शैली भी लोगों के लिए प्रेरणादायी है।कश्यप ने महानायक के साथ बिताए क्षणों को शिद्दत के साथ याद करते हुए रौचक संस्मरण भी सुनाए।उक्त अवसर पर मिथिलांचल की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था “अभिव्यक्ति” द्वारा अमित कश्यप को “अमिताभ बच्चन कला सम्मान” से सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चाँद मुसाफ़िर ने एवम संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम शेरपुरी ने किया।मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए चाँद मुसाफ़िर ने कहा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में महानायक अमिताभ बच्चन का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा और सच्चे अर्थों में वे देश के “लिविंग लीजेंड” हैं।सीताराम शेरपुरी ने महानायक को ऐसा कोहिनूर बताया जिसने पूरे संसार मे न सिर्फ भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया बल्कि राष्ट्रभाषा हिन्दी को भी ऊंचाई दी।संबोधित करने वालों में प्रो.मनोहर गिरी,आचार्य लक्ष्मी दास, दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के समस्तीपुर के जिला संयोजक अशोक कुमार दीपक,फ़िल्म अभिनेता रंजीत गुप्त,पंकज पराशर,निर्देशक अरविंद पासवान आदि प्रमुख थे।वक्ताओं ने एक स्वर से अभिनेता अमित कश्यप को “बिहार का अमिताभ बच्चन” की संज्ञा दी।