रात के अंधेरे में अपराधी देते हैं लूटपाट की घटना को अंजाम ताजपुर

0
80

चर्चित बिहार ताजपुर गांधी चौक से सटे अषाढ़ी रोड़ में कल रात 7:40 को पुल के समीप इमली के पेड़ के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपाचे सवार अपराधियों ने ताजपुर के दवा व्यवसाई कोमल मेडिकल हॉल के मालिक को डरा धमका पर मोबाइल फोन लूट लिया और अपराधी आराम से गाड़ी पर बैठ कर भाग निकले यह घटना अषाढ़ी रोड स्थित जमुआरी नदी पर बने पुल के पास हुआ। ताजपुर पुलिस प्रशासन दावा करती है कि वह पेट्रोलिंग करते हैं रात को लेकिन अपराधी आराम से लूट की घटना को अंजाम देकर चले गए।। अब इस रोड से रात को जाने में स्थानीय लोगों को भी डर लगता है कि कहीं उनके साथ भी कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। आपको बता देगी अपराध नियंत्रण के लिये एसपी हरप्रीत कौर ने ताजपुर थाना में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया है। जिसमें ताजपुर थाना के क्यूआरटी में सिपाही गांधी कुमार, चंदन कुमार, धनंजय कुमार व नवलेश प्रसाद सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी क्षेत्र की देखभाल करने के लिए लेकिन अपराधियों तो बेखौफ है पूरे घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments