Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

दुर्गापूजा को लेकर जमुई पुलिस एलर्ट,शोशल मीडिया एवं अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस रख रही है नज़र

बिधुरंजन उपाध्याय

चर्चित बिहार  जमुई दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए जमुई पुलिस ने सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया है.पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जमुई शहर का भ्रमण किया और विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सम्बंधित समिति के सदस्यों एवं पुलिस बलों को जरूरी निर्देश दिया.जमुई पुलिस अधीक्षक ने जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम स्थित वीर कुंवर सिंह पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा का विशेष रूप से जायजा लिया और मेला तथा रावण दहन स्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंच कर सुरक्षा सम्बन्धित जायजा लिया.पूजा कमिटी के साथ पुलिस बल को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से दशहरा संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.

जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा की दुर्गापूजा पर्व को लेकर जमुई जिला प्रशासन एक्टिव मूड में कार्य कर रही है और पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं.सुरक्षा व्यवस्था ऐसी चाक-चौबंद है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.वही दुर्गापूजा मेले में आने वाले श्रद्धालु बेखौफ होकर पूजा का आनंद ले सकते हैं.सभी पूजा-पंडाल,मंदिरो और प्रमुख मार्गों समेत चौक-चौराहों पर थानों की पुलिस की गस्ती लगातार की जा रही है.वही सुरक्षा व्यवस्था में

बीएमपी,सीआरपीएफ,एसएसबी,एसटीएफ,सेप,होमगार्ड,महिला बल हमेशा तैनात रहेंगे.सादी वर्दी में पुलिस के जवान संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखेंगे.वही अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां खास रूप से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी.इसके अलावा सभी थानों समेत फायर ब्रिगेड,एंबुलेंस के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.ताकि आपात स्थिति से निबटा जा सके.जमुई जिला प्रशासन जनता के सहयोग के लिए तत्पर है.किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें.सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने पोस्ट पर ससमय उपस्थित रहेंगे.


वही झाझा अनुमंडल पदाधिकारी भास्कर रंजन ने कहा की दुर्गापूजा को सोशल मीडिया फेसबुक,वाट्सअप,यूट्यूब,ट्विटर,इंस्टाग्राम इत्यादि पर जमुई पुलिस विशेष नजर रख रही है.किसी भी तरह के आपत्तिजनक,अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने वालों पर पुलिस कड़ी से खड़ी कार्रवाई करेगी.पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर दुर्गापूजा पर्व को शांति पूर्ण माहौल में मनाये,ताकि एक बेहतर माहौल का निर्माण हो सके.वही डीएसपी भास्कर रंजन ने कहा की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ थानों की पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.जमुई साइबर पुलिस टीम ऐसे सभी मामलों पर पैनी नजर रखे हुए है.दुर्गापूजा पर्व में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कारवाई करते हुए उसे सीधे जेल भेज दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button