सारण में त्रिकोणीय लड़ाई आमने-सामने मोदी और लालू की प्रतिष्ठा
#सारण में त्रिकोणीय लड़ाई आमने-सामने #मोदी और #लालू की प्रतिष्ठा…
शनिवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में भ्रमण करने का मौका मिला सारण की चर्चा इसलिए कि यहां से राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं रोहिणी वही है जिन्होंने अपने पिता लालू यादव के लिए अपनी किडनी दान की है हालांकि इस पर भाजपा ने सवाल उठा दिया है तथा निष्पक्ष जांच की मांग कर दी है कि अगर रोहिणी ने पिता को किडनी दिया है तो कैसे चिलचिलाती धूप में घूम रही है अगर रोहिणी को मैदान में भेजा गया है तो जानबूझकर उनके जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अगर रोहिणी को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेवारी क्या राजद सुप्रीमो उठाएंगे हालांकि राजनीति में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं दूसरी तरफ जो मुकाबले में है वह भाजपा के ऐसे नेता है जो काफी हाईटेक है सजग है और उनकी पॉलिटिक्स बिहार के अन्य राजनेताओं से काफी आगे है नाम है राजीव प्रताप रूढ़ी 25 वर्ष की उम्र में तरैया से विधायक बने थे उसके बाद सारण से चार बार सांसद 2014 2019 में लगातार जीते हैं 2024 में भी पार्टी ने इन पर भरोसा किया है दो बार केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी रह चुके हैं। तीसरे उम्मीदवार हैं चोकर बाबा जो 2015 में अमनौर से भाजपा के विधायक थे। रोहिणी आचार्य यादव जाति की है राजीव प्रताप रूढ़ी राजपूत जाति के हैं और बाबा भूमिहार जाति के। सारण लोकसभा क्षेत्र में राजपूत और यादव मतदाता लगभग बराबरी में है कांटे की टक्कर होती है इस बार भी कांटे की टक्कर होगी पटना से दरियापुर परसा सूतिहार कटसा होते हुए छपरा तक की यात्रा हुई। जिन लोगों से हमने बात किया वह किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे कोई दरियापुर रेल पहिया कारखाने के पास लिट्टी बेच रहा था तो कोई परसा बाजार में फल कोई अपने खेतों में गेहूं कटवाने में व्यस्त था तो कोई छपरा में सब्जी बेचने में हमने ऐसे मतदाताओं को चुना जिन पर किसी पार्टी का एजेंट या कार्यकर्ता होने का कोई शक भी नहीं कर सकता। मीडिया पर खासकर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर यह आरोप लगता है कि यह निष्पक्ष नहीं है डिजिटल मीडिया के बारे में कहने सुनने को मेरे पास कोई शब्द नहीं है क्योंकि डिजिटल मीडिया बेलगाम घोड़ा है और जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है मूल मुद्दे पर लौटते हैं लोगों को लगता है कि मीडिया निष्पक्ष नहीं है पर अब हमें लगता है कि जो हमारे दर्शक और पाठक है वह भी निष्पक्ष नहीं है उन्होंने किसी एक दल के लिए मानसिकता बना ली है अगर उनके मन मुताबिक की खबर होती है तो वह आपका समर्थन करते हैं और अगर उनके मन मिजाज के हिसाब से खबर वीडियो नहीं होता तो उन्हें लगता है कि आप जातिवादी है किसी पार्टी के एजेंट है और आप किसी खास व्यक्ति से जुड़े हुए हैं इसी कारण से आपकी खबर में निष्पक्षता नहीं है कल हमने लगभग 100 से ज्यादा लोगों से बातचीत की सारण के सियासत में इस बार शुरुआती दौर में राजीव प्रताप रूढ़ी और रोहिणी आचार्य में कांटे की टक्कर होती दिख रही है पर गेम चेंजर की भूमिका में माधौड़ा और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के भूमिहार वोटरों पर अपना प्रभाव स्थापित कर चुके शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा है यादव मतदाता एक और में रोहिणी आचार्य के साथ नजर आते हैं पर मुस्लिम मतदाताओं में इस बार राजा को लेकर आकर्षक नहीं है लोग यहां रोहिणी या राजीव प्रताप रूढ़ी की जगह हिना साहब की बात करते हैं पूछते हैं कि जब पार्टी हमारी नहीं तो फिर वोट हमारा कैसे राजपूत भूमिहार कोईरी कुर्मी समेत पिछली जातियों के लोग जो है वह भाजपा के जरूर समर्थक नजर आते हैं छपरा शहरी क्षेत्र में वैश्य मतदाता है और वह भाजपा के साथ खड़े हैं सूतिहार इलाके में भाजपा का प्रभाव है तो दरियापुर और परसा इलाके में राजद का कटसा इलाकों में जहां भूमिहार जाति के मतदाता है वहां शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के प्रति सहानुभूति है। सारण में आरजेडी रोड शो के सहारे चुनाव प्रचार का आगाज कर चुका है जबकि भाजपा बूथ कमेटियों प्रखंड कमेटियों विधानसभा वार कार्यकर्ताओं की मीटिंग के साथ अपनी चुनावी गणित को आगे बढ़ा रहा है चोकर बाबा ने भी हाईटेक चुनाव प्रचार शुरू किया हैसारण लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से व्यवस्था की गई है कार्यकर्ताओं को मैसेज भेजे जा रहे हैं कॉल सेंटर के माध्यम से उनको अपने प्रत्याशी के बारे में बताया जा रहा है जो आम आदमी है उसे न बीजेपी ना राजद और ना ही किसी अन्य पार्टियों से मतलब है उसे इस बात की चिंता है कि सुबह से शाम तक मेहनत करने के बाद जितना कमाता है उतने में भी परिवार नहीं चल पाता महंगाई काफी बढ़ी हुई है पर उसे यह पता है कि यह चुनाव बिहार के मुख्यमंत्री के लिए नहीं देश के प्रधानमंत्री के लिए है दूसरी तरफ से कौन प्रधानमंत्री पद का दावेदार है यह किसी को नहीं पता पर लोग इस बात को मानते हैं कि राम मंदिर का निर्माण धारा 370 5 किलो अनाज और संकट काल में संपूर्ण प्रदेश देशवासियों को फ्री का टीका देकर जरूर मोदी जी ने बेहतर काम किया है वोट देंगे कि नहीं देंगे इस पर कोई खुलकर नहीं बोलना चाहता है।
#अनूप