Breaking Newsताज़ा ख़बरबिहार

महावीर मंदिर का पट खुलते ही उमड़ा भक्तों का हुजूम, जय श्रीराम के उदघोष से गूंजता रहा परिसर

पटना. पटना जंक्शन स्थित विश्व प्रसिद्ध महावीर मंदिर का पट बुधवार तड़के 2:15 बजे ही राम भक्तों के लिए खोल गया गया. इस बीच मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में जय श्री राम -जय श्री राम के उदघोष से गूंजता रहा. इसके कारण पूरे इलाके में भक्ति और श्रद्धा का उमंग और उत्साह राम भक्तों में देखते बन रहा था. रामभक्त प्रसाद चढ़ाने और भगवान राम और महावीर के दर्शन के लिए मंगलवार की रात 10 बजे से ही श्रद्धालुओं लाइन में लगने लगी थी. रात 12 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लग चुके थे. इनमें सबसे अधिक युवक और महिलाओं को देखा गया.

सुबह 2:15 बजे खुला मंदिर का पट

श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मंदिर के उत्तरी द्वार से वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) के अंदर तक पंडाल बनाकर धूप से बचने की व्यवस्था की गयी है. इनमें एक पुरुषों के लिए और दूसरी लाइन महिलांओं के बनायी गयी है. बुधवार तड़के दो बजे गृभगृह में विराजमान हनुमान और राम दरबार की जागरण आरती हुई. इसके बाद 2:15 बजे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया.

अयोध्या से पहुंचे आठ पुजारी

भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े, इसके लिए अयोध्या से आठ पुजारी बुलाये गये हैं. महावीर मंिदर में पूर्व से छह पुजारियों को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे. नैवेद्यम के कुल 14 काउंटर बनाये गये हैं.

तीन किलोमीटर लंबा भक्त मार्ग

वीर कुंवर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक लगभग तीन किमी लंबा भक्त मार्ग बनाया गया है. बांस की बैरिकेडिंग को पंडाल से कवर किया गया है. पूरे मार्ग में पंखे-लाइट लगाये गये हैं. जगह-जगह पीने के पानी का प्रबंध है. महावीर मंदिर तक आने के लिए भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी द्वार से प्रवेश दिया गया. वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर लगभग एक किमी से अधिक लंबा कवर भक्त मार्ग बनाया गया है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उत्तरी द्वार से भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे. प्रसाद व माला के बगैर आनेवाले भक्त पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button