श्री राम के कर्मों व उनके शब्दों को अपने जीवन में उतारें ः माता अन्नपूर्णा
श्री राम के कर्मों व उनके शब्दों को अपने जीवन में उतारें ः माता अन्नपूर्णा
फोटो ः 100: राम कथा के दौरान माता अन्नपूर्णा
सिटी रिपोर्टर , समस्तीपुर
चर्चित बिहार :- यदि आपके मन में रमाकथा के प्रति उद्गार है तो वहीं से आपका कल्याण का मार्ग शुरू हो गया। इसलिए श्रीराम के कर्मों व उनके शब्दों को अपने जीवन में उतारें। श्रीराम कथा सुनने से संपूर्ण समाज का कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है।
ये प्रवचन भमरुपुर गांव मे आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में मां शारदा शक्तिपीठ मैहर की कथा व्यास साध्वी अन्नपूर्णा माताजी ने दी। उन्होंने आज मनु व शत्रुपा की कथा पर विस्तार से प्रकाश डाल। इस मौके पर उन्होंने श्री राम लक्ष्मण के जनकपुर दर्शन की झांकी प्रस्तुत की ।
इससे पूर्व कथास्थल पर स्थापित श्रीराम,जानकी, भरत, लक्ष्मण व हनुमान की पूजा की गई। इसके बाद श्रीराम चरित्र मानस की पूजा की गई। इधर, रामकथा के आयोजन को लेकर पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो चुका है। दूर दराज के श्रद्धालु भक्त भी कथा श्रवण को आ रहे हैं।
इस मौके पर यजमान के रूप मे रमेश पान्डेय, राजन झा, अन्शु झा, रामपृत झा, संतोष झा, जीतेंद्र कुमार, राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी आदि थे ।