राज्य महिला आयोग की टीम ने किस समस्तीपुर में प्रेस वार्ता फरवरी महीने से शुरू करेगी वर्कशॉप
राज्य महिला आयोग की टीम ने किस समस्तीपुर में प्रेस वार्ता फरवरी महीने से शुरू करेगी वर्कशॉप
समस्तीपुर से मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट
चर्चित बिहार : राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम समस्तीपुर पहुंची। जंहा आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा सहित दो सदस्य बेगूसराय ,मधुबनी ,दरभंगा और समस्तीपुर का दौड़ा करेंगी। कल आयोग की टीम बेगूसराय के छौड़ाही का दौरा किया और वंहा तेज़ाब पीड़ित महिला से मुलाकात कर पुरे मामले की जानकारी ली। वही आयोग की टीम आज मधुबनी और दरभंगा का दौरा करेंगी। अपने दौरे के पूर्व आयोग की टीम ने जिला अतिथि गृह में मिडिया से बात करते हुए आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा की कल उनके नेतृत्व में आयोग की टीम बेगूसराय के छौड़ाही गावं पहुंचकर तेज़ाब पीड़ित महिला से मुलाकात की और पुरे मामले की जानकारी ली। और कहा की इस मामले में आरोपी को कठोर से कठोर सजा मिले ताकि इस तरह की घटना की पुर्नावृति न हो। वही गया मामले को लेकर आयोग की अध्यक्ष ने कहा की इस मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए वंहा के एसपी से पुरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलते ही आयोग आगे की कारवाई करेगी।
महिला के साथ बढ़ रहे अत्याचार के मामले को लेकर आयोग की सदस्य डॉ निक्की हेम्ब्रम ने कहा की इसके पीछे बहुत सारे कारण है की महिलाओं के प्रति लोगों का सोच बदला है ,सुरक्षा की कमी आई है। समाज में मानसिकता की कमी आई है। इस सारी चीज को देख कर लगता है की हमें अपने बच्चों में एक संस्कार देना होगा। सामाजिक दृष्टिकोण को बदलना होगा। इसको लेकर जल्द ही राज्य महिला आयोग राज्य के सभी जिलों में कार्यशाला का आयोजन करेगी। जो फ़रवरी माह से शुरू होगा।