सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की दर्दनाक मौत |
समस्तीपुर से मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट
चर्चित बिहार :- खबर समस्तीपुर से जहां नगर थाना क्षेत्र के पटेल मैदान गोलंबर पर ट्रक से कुचलकर एक बुलेट सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद पटेल मैदान गोलंबर पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया । लोग जब तक कुछ भी समझ पाते युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान चकमेहशी थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण कुमार के रूप में की गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हुआ है। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।