समस्तीपुर के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

0
50

चर्चित बिहार  समस्तीपुर के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी सविता कोविंद ,राज्यपाल लालजी टंडन ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ,बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने शिरकत किया ।इस समारोह में 500 छात्र छत्राओं को डिग्री दी गई वही 33 छात्र छात्राओं को महामहिम के हाथों गोल्ड मैडल दिए गए जिसमे 25 छात्राएं शामिल थी । महामहिम के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे ।इस दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पहले यह सिर्फ कृषि विश्वविद्यालय था लेकिन 2007 -08 में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की पहल शुरू हुई ।लेकिन उस वक्त केंद्र में यूपीए की सरकार होने के कारण इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्ज मिलने में काफी मसक्कत करनी पड़ी ।वही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो संकल्प लिया था हर घर बिजली वो पूरा हो चुका है अब दूसरा संकल्प है कि अगले वर्ष तक हर जगह एग्रीकल्चर फीडर बन जाना चाहिए इसके लिए ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए गए है ।वही मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज के वक्त में सबसे बड़ी चुनौती बन गई है वही लगातार घट रहे रैन फॉल पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ के कारण की जलवायु परिवर्तन हो रहा है ।

वही महामहिम राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि त्योहारों के उल्लास भरे वातावरण में दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ है ।छठ पूजा किसी विशेष प्रदेश या क्षेत्र तक सीमित न रहकर ग्लोबल होती जा रही है और इसका श्रेय बिहार को जाता है ।महामहिम ने सभी डिग्री धारी और गोल्ड मैडल पाये छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें देश के विकाश में अपना योगदान देने की उम्मीद जताई ।उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति से यंहा पढने वाले छात्रों को डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जनस्थली जीरादेई का भ्रमण कराने का भी निर्देश दिया ।वही राष्ट्रपति ने भी क्लाइमेट चेंज को भविष्य के लिए खतरा बताया ।वही उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले खतरे को लेकर दक्षिण अफ्रीका के देश का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर इसपर ध्यान नही दिया गया तो हम आप मे से कोई भी सुरक्षित नही रह पाएंगे ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments