कुशवाहा पर सुशील मोदी का तंज, कहा- कुछ लोग शहीद बनने की कर रहें हैं कोशिश
चर्चित बिहार रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कथित तैर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ‘नीच’ कहे जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. उपेंद्र कुशवाहा के इस आरोप के बाद जदयू और रालोसपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के लिए ‘नीच’ शब्द का प्रयोग नहीं किया. कार्यक्रम का जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जिस कार्यक्रम का हवाला देकर नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे है. उस कार्यक्रम में मैं भी था और वहां, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.
नीतीश कुमार ने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’शब्द का प्रयोग नहीं किया है ।मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था ।जान बूझ कर कुछ लोग शहीद बन ने की कोशिश कर रहें हैं ।परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।