चर्चित बिहार
दिनांक : ०९ /०५ /२०२४
बेगूसराय में 4400 करोड़ की लागत से गंगा पर बनेगा 6 लेन ब्रिज।
बेगूसराय : मटिहानी-शाम्भो पुल की मांग को लेकर भारत के परिवहन एवं सड़कमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गिरिराज सिंह को चुनाव में जीत दर्ज कराने की अपील के साथ कहा की चुनाव समाप्त होने के 1 महीने के अंदर पुल के कार्य का शुभारंभ होगा। वहीं गडकरी के इस बयान के बाद राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है जहां वे बेगूसराय में इस बात का ढिंढोरा पीटते नजर आते थे की मटिहानी-शाम्भो पुल उनकी देन है।