समस्तीपुर जिले का 47 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। हालाँकि जिले का स्थापना दिवस 14 नवम्बर को मनाया जाता है
चर्चित बिहार समस्तीपुर जिले का 47 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। हालाँकि जिले का स्थापना दिवस 14 नवम्बर को मनाया जाता है लेकिन छठ पूजा की छुट्टी और महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर स्थापना दिवस समारोह की तिथि बढ़ा गई थी। आज स्थापना दिवस मौके पर सुबह प्रभात फेरी निकली गई जिसमे डीएम चंद्रशेखर सिंह ,डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा सहित तमाम अधिकारी ,स्कूली बच्चे हुए स्काउट एन्ड गाइड के बच्चों ने हिस्सा लिया। वही मुसरीघरारी से पटेल मैदान तक लगभग 9 किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। इस मैराथन में प्रथम तीन प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के द्वारा पुरष्कृत किया जायेगा। वही दोपहर में पटेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है। इसके अलावे रंगोली ,चित्रकला ,म्यूजिकल चेयर ,बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और साथ ही शाम को स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।