पटना पहुंचे बिहार के होने वाले राज्यपाल लाल जी टंडन, गुरुवार को करेंगे शपथ ग्रहण
पटना. बिहार के होने वाले राज्यपाल लाल जी टंडन बुधवार शाम पटना पहुंचे। गुरुवार को वह राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। पटना हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने उनका स्वागत किया। सुशील मोदी और नंद किशोर यादव अटल अस्थि कलश यात्रा को बीच में छोड़ कर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
लाल जी टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निकट सहयोगी रहे हैं। अटल जी ने जब 2009 में चुनाव लड़ने से मना कर दिया तो लाल जी टंडन को ही लखनऊ से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया थे। इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में लाल जी टंडन को लखनऊ से टिकट नहीं दिया गया। उनकी जगह राजनाथ सिंह चुनाव लड़े। बाद में भाजपा ने लाल जी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। अब आशुतोष टंडन योगी कैबिनेट में मंत्री हैं।
लाल जी टंडन की उम्र 83 साल है। वे पार्षद, विधायक, मंत्री और सांसद रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं थे, लेकिन अटल जी के निधन के बाद भाजपा ने उन्हें एक बड़ा राजनीतिक उपहार दिया।