जीतनराम मांझी ने हार्दिक पटेल से की मुलाकात, कहा-किसानों के आंदोलन को राष्ट्रीय आंदोलन बनाएंगे

0
195

चर्चित बिहार पटना/अहमदाबाद. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा(हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने रविवार को अहमदाबाद में धरनास्थल पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात की। इस दौरान जीतनराम मांझी ने कहा कि हार्दिक के आंदोलन के साथ पूरा बिहार खड़ा है। इस आंदोलन को राष्ट्रीय आंदोलन बनाएंगे।

-बता दें कि हार्दिक पटेल पिछले 9 दिनों से पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं। हार्दिक अपने आवास पर 25 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

हम एक होकर रहें तो किसी के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं
-हार्दिक पटेल से मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि मैं गरीबों, आदिवासियों से कहता हूं कि वे यहां के मूल निवासी हैं। कुछ बाहरी तत्व आकर हमलोगों पर कब्जा कर लिया है और हमें जातियों और धर्म के नाम पर बांट दिया है। हमलोग एक होकर रहेंगे तो कोई हमारा विकास नहीं रोक सकता है। हमें किसी के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मांझी ने हार्दिक को बिहार आने का न्योता भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here