चर्चित बिहार : समस्तीपुर लोजपा द्वारा आज जिला लोजपा कार्यालय मे किसान नेता पुर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जयंती किसान दिवस के रुप मे मनाया गया उपस्थित लोजपा पदाधिकारीयो ने किसान नेता के चित्र पर फुल माला अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए चर्चा करते हुए आज के किसन दिवस समारोह मे सरकार से कृषि ऋण माफ करने का अनुरोध किया गया इस अवसर पर लोजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षा चन्द्रशेखर राय जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा नीरज भारद्वाज उमाशंकर मिश्रा शिवानंद बम्बम रिता पासवान बंटी जयसवाल रिना सहनी विनोद सिंह अरविंद पासवान संतोष चौधरी मो दुलारे सहित कई लोजपा पदाधिकारी थे
Home Breaking News समस्तीपुर लोजपा द्वारा आज जिला लोजपा कार्यालय मे किसान नेता पुर्व प्रधानमंत्री...
Subscribe
Login
0 Comments