चेक व राहत सामग्री वितरित

0
76

——– चेक व राहत सामग्री वितरित —–

चर्चित बिहार गत 31 अक्टूबर की रात समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के मुसापुर पंचायत के इंद्रनगर स्थित दलित बस्ती में आग लगने की दुखद घटना में 09 घर जल गए थे l

बहरहाल, अगलगी में उजड़ी जिंदगी को फिर से संवारने की कोशिश शुरू हो गई है। इसी आलोक में आज दिनांक -03.11.18 को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा समस्तीपुर के अंचलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाया।

इसके बाद स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अंचलाधिकारी के साथ मिलकर पीड़ित 09 परिवारों के बीच प्रति परिवार 10,000 रुपये का चेक , 05 kg चूड़ा, 01 kg गुड़ , वस्त्र , पॉलीथिन, मोमबत्ती आदि वितरित किया l

मौके पर अपने सम्बोधन के क्रम में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की अगलगी की घटना बेहद पीड़ादायक है और दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ितों के साथ है l उन्होंने कहा की पीड़ितो को हर संभव मदद प्रदान करने हेतु वो प्रयासरत है l उसी कड़ी में आज चेक व राहत सामग्री वितरित की जा रही है l उन्होंने कहा की मानवता सबसे बड़ी सेवा है l इस भावना को आत्मसात कर पीड़ितों को अधिक से अधिक मदद करने की जरुरत है l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , स्थानीय जिला पार्षद रंजन पासवान , मुखिया शिवेश पाल, सरपंच बेबी साह, पंचायत समिति सदस्य मीरा सिंह , राजद जिला सचिव राकेश यादव , राजद महिला सेल की जिला अध्यक्ष पिंकी राय, छात्र राजद नेता अभिषेक यादव, राजद नेता रंजीत सिंह , जे. के. यादव , अब्दुल खालिक , संदीप कुमार सहित सैकड़ो स्थानीय लोग भी मौजूद थे l

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments