सुशासन में भगवान भी सुरक्षित नही , चोरो ने अष्टधातु की दो मूर्ति की की चोरी
सुशासन में भगवान भी सुरक्षित नही , चोरो ने अष्टधातु की दो मूर्ति की की चोरी
समस्तीपुर से मृत्युंजय कुमार
चर्चित बिहार समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर अन्धैल पंचायत स्थित राम जानकी मंदिर से आज्ञात चोरो ने अष्टधातु की दो मूर्ति चोरी कर ली । इस बात की खबर तब लगी ,जब सुबह मंदिर के पुजारी राम वरण दास पूजा करने गया तो देखा कि मंदिर मे राम ओर जानकी की मूर्ति गायब है। पुजारी ने इसकी
सूचना स्थानीय लोगो को दिया।खबर सुनते ही आसपास के लोगो का मंदिर परिसर मे जमावड़ा लग गया ।इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।
बता दे कि मंदिर से किमती मुर्ति की चोरी की घटना समस्तीपुर जिला के लिए कोई नयी घटना नही है।इससे पहले भी कई मंदिर से मूर्ति चोरी व पूजारी की हत्या जैसी घटना घटी है।इस घटना से लोगो मे काफी आक्रोश दिखा है