भाजपा शासित प्रदेश नफरत व घृणा की राजनीति कर देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाल रही है

0
124

चर्चित बिहार शाहीन : भाजपा शासित प्रदेश नफरत व घृणा की राजनीति कर देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाल रही है

राजद के राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य -सह-बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले की तीव्र निंदा की है l

उन्होंने कहा की गुजरात में बिहारियों के खिलाफ हिंसा रुकता नहीं दिख रहा है l शुक्रवार शाम को गुजरात के सूरत में गया (बिहार) के रहने वाले अमरजीत नामक व्यक्ति को बिहारी होने का खामियाजा जान गंवाकर भुगतना पड़ा, जबकि वह 15 साल से गुजरात में काम करता था l वहां की सरकार एवं पुलिस प्रशासन बिहारियों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है उल्टा जान बचाकर भागने के लिए मजबूर कर रही है l इतना ही नहीं बिहारी मजदूर व कर्मचारी का बकाया पैसा भी उनके मालिकों के द्वारा नहीं दिया गया, मजबूरन बिहार के लोग अपना बकाया मजदूरी छोड़ कर भागने पर विवश हो गए हैं l उन्होंने कहा की भाजपा शासित प्रदेश, केन्द्र सरकार के ईशारे पर नफरत व घृणा की राजनीति कर देश की एकता व अखंडता को खतरे में डाल रही है l

राजद के प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा की बिहार तथा उत्तर प्रदेश की जनता ने एक गुजराती को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया, उसी उत्तर भारत के समर्थन के बुनियाद पर एक गुजराती राष्ट्रीय अध्यक्ष बना l इसी तरह उत्तर भारतीयों के समर्थन की बदौलत एक और गुजराती उप प्रधानमंत्री बना , आज उसी गुजरात में बिहारी सहित उत्तर भारतीयों के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है वह दुखद है l आज प्रधानमंत्री भी चुप हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी चुप हैं और लालकृष्ण आडवाणी भी चुप हैं l

आश्चर्य तब होता है जब नीतीश कुमार भी अपने कुर्सी के कारण चुप्पी साध लेते है l

राजद के राष्ट्रीय नेता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार के मेहनतकश लोग गुजरात ही नहीं बल्कि देश के हर प्रांत में जाकर ईमानदारी से मेहनत की वजह से अपनी पहचान बनाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में बिहार के लोग निष्ठा और ईमानदारी से उस प्रांत की तरक्की के लिए अपना योगदान देते हैं l

उन्होंने कहा की बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर गुजरात सहित पूरे देश के अर्थतंत्र में बड़ा योगदान देते है l बिहार तथा उत्तर प्रदेश के मजदूर, निर्माण मजदूर के तौर पर तपती धूप में ईंटो के भट्ठों में पसीना बहाकर निर्माण के लिए ईंटें पैदा करते है। यह वही मजदूर है जिनके खून पसीने से गुजरात के कारखाने चलते है l

श्री शाहीन ने कहा की बिहारी मजदूरों के साथ गुजरात मे हो रही बर्बरतापूर्ण घटना गुजरात सरकार पर काला धब्बा है। अगर ऐसी घटनाओं को नही रोका गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सबक सिखाएगी। उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों के सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

राजद के राष्ट्रीय नेता श्री शाहीन ने गुजरात के मुख्यमंत्री व केंद्र के गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की तथा उन्होंने कहा की जितने बिहारी पलायन किए हैं उनको उचित मुआवजा व नुकसान की भरपाई करने का ऐलान किया जाए l साथ ही साथ पलायन किये हुए बिहारी को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए अन्यथा आने वाले दिनों में जनता के आक्रोश का सामना एनडीए को करना पड़ेगा तथा इतिहास कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here