Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

सुशील मोदी ने गठबंधन सरकार पर साधा निशाना बोले सरकार गिराकर बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे लालू यादव

चर्चित बिहार
30 अगस्त 2022

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने लालू यादव और नीतीश की नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार को लालू यादव ही गिराएंगे और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही।

नीतीश की सरकार का जाना तय 
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव जब चाहेंगे जदयू के चार-पांच विधायक को तोड़कर इधर-उधर कर सकते हैं। नीतीश कुमार जी को भरोसा नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि जो स्थिति है उससे नीतीश की सरकार जाना तय है।

दबाव में आये नीतीश कुमार 
प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार दबाव में आ गए हैं। यही कारण है कि बिहार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य शुरू हो गया है। दिल्ली के अखबार में समाचार प्रकाशित हुआ है कि अब बिहार में नए सिरे से किसी मामले की जांच के लिए सीबीआई को राज्य सरकार से अनुमति लेना होगा।

Related Articles

Back to top button