बिहार बिस्कोमान अध्यक्ष का ऐलान,शिकायत कीजिए और इस मंदी के दौर में भी 2 हजार रू पाइए…

0
123

चर्चित बिहार :  बिहार में अभी खऱीफ फसल का मौसम है।इस समय किसान धान की रोपाई में लगे हैं।अभी किसानों के लिए सबसे अदिक जरूरत उर्वरक की होती है।इस दौरान कई जगहों पर उर्वरक की ब्लैक मार्केटिंग की खबरें या फिर अधिक दाम पर बिक्री की बात सामने आती है। बिस्कोमान की तरफ से भी किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाती है। बिस्कोमान के बिहार के चेयरमैन और राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने लोगों से आह्वान किया है कि अगर हमारे किसी सेंटर से उर्वरक में एक भी रूपया अधिक लिया जाता हो तो सीधे फोन कीजिए,बदले में आपको इनाम मिलेगा।बिस्कोमान अध्यक्ष का ऐलान

बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार के सभी 175 कृषक सेवा केंद्रों पर अंकित मूल्य पर ही इफको उत्पादित उर्वरक की बिक्री की जाती है।यदि अंकित मूल्य से कोई भी उर्वरक व्यवसायी 1 रुपये भी अधिक माँगता है तो आपको तुरंत ही समझ जाना है कि वह आपसे ब्लैक की माँग कर रहा है या फ़िर आपका खून चूसना चाहता है.यदि बिस्कोमान के भी किसी कृषक सेवा केंद्र पर निम्नांकित मूल्य से 1 रुपये भी अधिक माँगी जाती है, तो कृपया मेरे मोबाइल नंबर 9931000006 पर सूचित करें और मंदी के इस दौर में भी दो हजार रुपए इनाम  प्राप्त करने के भागीदार बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here