ऐसा लगता हैं कि हमने जहा छोड़ा था वही से शुरूआत हुई हैं

0
67

ऐसा लगता है कि हमने जहां छोड़ा था, वहीं से शुरूआत हुई है और ये 13 साल कभी बीते ही नहीं”, सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर कोई है’ के सेट पर तनाज़ ईरानी के साथ लौटने पर हिबा नवाब ने कही यह बात
 
सोनी सब के मिस्‍ट्री-कॉमेडी शो ‘जीजाजी छत पर कोई है’ ने अपने मजेदार और डरावने कंटेंट से हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन किया है। हिबा नवाब और शुभाशीष झा ने इस शो में लीड भूमिकायें निभाई हैं। इन दोनों ने इस शो के जरिये अपनी रोमांचक ऑन-स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री से सभी का दिल जीता है और एक मिसाल कायम की है। हाल ही में, तनाज़ ईरानी ने नन्‍हें और जल्‍दीराम की बचपन की दोस्‍त के रूप में एक महत्‍वपूर्ण कैमियो किरदार के साथ एंट्री की है, जो कि ऑकल्‍ट साइंस में एक एक्‍सपर्ट है। आने वाले एपिसोड्स से तनाज़ की कॉमेडी जोनर में वापसी होगी, लेकिन इस बार कॉमेडी के साथ मिस्‍ट्री भी है। हालांकि, तनाज़ एक और वजह से भी बेहद रोमांचित हैं और वह है 13 साल बाद हिबा नवाब से दोबारा मिलना।
 
सच ही कहा जाता है कि ‘अगर दो लोगों के बीच एक मजबूत रिश्‍ता हो, तो चाहे कुछ भी हो जाए, कायनात उन्‍हें मिलाने का तरीका खोज ही लेती है’। हिबा नवाब और तनाज़ ईरानी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। वे 13 साल पहले सोनी सब के एक शो ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ में एक साथ एक्टिंग करने के बाद स्‍क्रीन पर फिर से लौट आई हैं।
 
इन 13 वर्षों में, तनाज़ और हिबा को अपने बेहतरीन टैलेंट वाले परफॉर्मेंसेस के कारण प्रशंसकों से बहुत प्‍यार मिला है। और एक लंबे गैप के बाद दोनों के एक साथ आने से रोमांच चरम पर है।
 
हिबा नवाब से जुड़ी यादों पर तनाज़ ईरानी ने कहा, ‘’13 साल का समय बहुत लंबा होता है और यह अच्‍छी बात है कि हिबा ने मुझे याद किया। इससे पहले मैंने जब उसके साथ काम किया था, तब वह केवल 11 साल की थी और अब वह एक खूबसूरत और मैच्‍योर महिला हैं। पहले तो मैं उसे पहचान ही नहीं पाई, क्‍योंकि जब मैंने उसे पहले देखा था, तब वह बहुत छोटी और प्‍यारी सी लड़की थी। उसने मुझे अपनी याद दिलाई और फिर हम तुरंत जुड़ गये। उसे एक सरल, सुंदर और खरी बात करने वाली लड़की के तौर पर बड़ा हुआ देखकर मैं बहुत खुश हूँ। वह अपने काम को लेकर फोकस्‍ड है और स्‍वभाव से सभ्‍य है। उसे अब भी याद है कि हम मेक-अप रूम और सेट पर कैसे एक साथ समय बिताते थे और यह उसकी बहुत अच्‍छी बात है।‘’
 
तनाज़ के साथ काम करने को लेकर उत्‍साहित हिबा नवाब ने कहा, ‘’तनाज़ के साथ काम करके खुशी मिलती है और मजा भी आता, क्‍योंकि हमने 13 साल पहले काम किया था, जब मैं अपने पहले शो में एक बच्‍ची थी। सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर कोई है’ में उनके साथ काम करना मेरे लिये बहुत रोमांचक है। वह मस्‍ती-पसंद और जिंदादिल एक्‍टर हैं और हमेशा मजाक करती रहती हैं, सभी को हंसाती हैं या कहानी सुनाती हैं। उनके साथ काम करने में मुझे वाकई बहुत मजा आता है, मेरे लिये पहले का समय लौट आया और जहाँ हमारा साथ छूटा था, हम वहीं पर आ गये, ऐसा लगा कि यह 13 साल बीते ही नहीं।‘’
 
हिबा नवाब आज भी सेट पर एक प्‍यारी बच्‍ची की तरह कैसे हैं, इस पर तनाज़ ईरानी ने कहा, ‘’उसे सुनकर मुझे बुढ़ापे जैसा लगता है, क्‍योंकि 13 साल का समय वाकई लंबा होता है। उसे एक छोटी बच्‍ची की तरह बोलते सुनना बहुत सुखद है और अब हमारा रिश्‍ता बहुत सहज है। वह अब भी सेट पर एक प्‍यारी बच्‍ची की तरह है, जिसे हर कोई प्‍यार करता है। मुझे ‘जीजाजी छत पर कोई है’ के सेट पर वास्‍तव में मजा आ रहा है, क्‍योंकि यहाँ हर कोई बहुत फ्रैंडली है। यह एक शांत और ठहरा हुआ सेट है, जहाँ साथ में काम करने के लिये कई सीनियर और मेहनती एक्‍टर्स हैं।‘’
 
हिबा ने कहा, “मुझे लगता है कि वह बिलकुल नहीं बदली हैं; वे पहले जैसी ही दिखती हैं, हमेशा जवान और ताजगी देने वालीं । उनके पास बहुत गर्मजोशी है और वह हमेशा स्‍वागत, खुशी और जिंदादिली के लिये तैयार रहती हैं और उनकी यह बात मुझे सबसे अच्‍छी लगती है। मैं हमेशा से फिट और हेल्‍दी रहना चाहती थी और मैं अब तक जिन सबसे फिट एक्‍टर्स से मिली हूँ, वह उनमें से एक हैं। मुझे तो उनकी हेल्‍दी डाइट्स ने प्रेरितभी किया है और उन्‍होंने अब तक खुद को जिस तरह से मेंटेन किया है, वह मुझे हर दिन बेहतर करने की प्रेरणा देता है।‘’
 
देखते रहिये ‘जीजाजी छत पर कोई है’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर

Neetu kourav pr24x7

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments