विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

नामांकन के मौके पर आकाश प्रसाद सिंह के बेटे अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे. महाराजगंज सीट से बीजेपी से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मैदान में हैं.

चर्चित बिहार
दिनांक : ०६ /०५ /२०२४

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह (Akash Prasad Singh) ने सोमवार (06 मई) को महाराजगंज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके पिता सहित परिवार के सदस्यों के अलावा महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

मेरे नामांकन से बीजेपी के उड़ गए होश’

नामांकन दाखिल करने के बाद आकाश प्रसाद सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने केवल महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई है. कांग्रेस ने लोगों को राहत देने के लिए अपने घोषणापत्र में रसोई गैस सिलेंडर के दाम को 500 करने का वादा किया है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे नामांकन से बीजेपी के होश उड़ गए हैं.

नामांकन के बाद रोड शो में हुए शामिल

आकाश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी जगह महाराजगंज की जनता के दिल में है. देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है. कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र में गरीबों को प्रति परिवार एक लाख रुपये देने का वादा किया है. नामांकन के बाद आकाश सिंह रोड शो में शामिल हुए. यह रोड शो राजेंद्र स्टेडियम तक गया. इससे पहले आकाश सिंह पूरे परिवार के साथ सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान महादेव की पूजा-अर्चना की. रोड शो में काफी भीड़ दिखी.

बता दें कि महाराजगंज में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान है. एनडीए ने यहां जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को प्रत्याशी बनाया है. आकाश प्रसाद सिंह ने एक्स पर लिखा, “महाराजगंज का ये जोश, इंडिया गठबंधन के विजय का घोष है. आज सिर्फ ये मेरा नामांकन नहीं हुआ, पूरे महाराजगंज की जनता ने मेरे साथ अपना नामांकन दाखिल किया है. इस सभा में आप सभी के जबरदस्त उत्साह एवं अपार समर्थन को देख स्पष्ट है कि महाराजगंज की देवतुल्य जनता ऐतिहासिक परिवर्तन को तैयार बैठी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *