अब चिराग तले सारण की राजनीति में उजाला करेंगे गुड्डू सिंह

0
88

अब चिराग तले सारण की राजनीति में उजाला करेंगे गुड्डू सिंह

अनूप नारायण सिंह/CBNews
जुलाई 18, 2021

छपरा। लोजपा चिराग गुट को आज सारण प्रमंडल में बड़ा सहारा मिला है आज तरैया प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच पंचायत समिति सदस्य समेत आधा दर्जन लोगों ने लोजपा का दामन थामा है।छपरा जिले के तरैया प्रखंड के चर्चित समाजसेवी रवि प्रभात पंकज उर्फ गुड्डू सिंह ने लोजपा का दामन आज थाम लिया। पटना में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में उन्होंने लोजपा की प्राथमिक सदस्यता ली उनके साथ तरैया के विकेश कुमार चौहान बसंत कुमार सिंह संजय राम अभिषेक सिंह सतीश कुमार अमन कुमार रविंद्र मांझी पवन कुमार संजय मांझी और लाल बाबू राम ने भी लोजपा की सदस्यता ली सर्वविदित हो कि रवि प्रभात पंकज उर्फ गुड्डू सिंह भारतीय सब लोग पार्टी के प्रदेश महासचिव थे साथ ही साथ जिला परिषद प्रतिनिधि तरैया भी हैं।

गुड्डू सिंह के लोजपा चिराग गुट में शामिल हो जाने के बाद तरैया समेत छपरा में चिराग पासवान को संगठन विस्तार करने के लिए एक मजबूत स्तंभ मिल गया है चिराग पासवान ने इस अवसर पर घोषणा की कि सारण प्रमंडल में युवाओं को संगठन मे विशेष मौका दिया जाएगा तथा दल के समर्पित कार्यकर्ताओं को आने वाले दिनों में चुनावों में भी उचित मान-सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। मिलन समारोह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुड्डू सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान जी के निधन के बाद दलित समाज चिराग पासवान को आशा भरी निगाहों से देख रहा है उनके नेतृत्व में वंचित दबे कुचले लोग संगठित होने शुरू हो गए हैं जिस तरह से लोजपा में चिराग पासवान को दरकिनार करके कुछ लोगों ने सत्ता प्राप्त कर लिया है उसका भी जनाक्रोश जनता में है जिसका असर आने वाले विधानसभा लोकसभा और अन्य चुनाव में देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि चिराग पासवान में सीएम मटेरियल है अपने जिले और क्षेत्र के लोगों से काफी विचार विमर्श करने के बाद उन्होंने चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी देगी उसका भी पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के वरीय नेता रविंद्र सिंह व प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन सिंह भी उपस्थित थे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments