नालन्दा के कतरीसरया में तालाब में हाथ मुंह धोने गए थे तीन बच्चे, करंट लगने से हो गई मौत
चर्चित बिहार
दिनांक : २7 /०४ /२०२४
बिहार : नालंदा में करेंट से एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नालंदा के कतरीसरय थाना क्षेत्र के तारा बीघा गांव की है. यहां के तालाब में हाथ मुंह धोने गए तीन बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों में पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन राम शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों लोग सुबह शौच के बाद तालाब में हाथ-मुंह धोने गए थे. तभी गुलशन कुमार करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए उसके मामा पंकज राम और मिथुन राम भी तालाब में कूद पड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए
जब तक लोग पहुंचे, हो चुकी थी देर
मृतक गुलशन कुमार शादी में लखाचक गांव से अपनी नानी के घर तारा बीघा आया हुआ था. जब तक आस-पास के लोगों को हादसे का पता चला और वे मौके पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी. तीनों को तुरंत विम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार को मृत घोषित कर दिया.