चर्चित बिहार समस्तीपुर :- भमरुपुर गांव में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक का आयोजन किया।इस बैठक में संगठन को आगे बढ़ाने और मजबूती कैसे हो इस पर बिचर विमर्श किया गया।जिले के सारे पंचायतों में घूम घूम सदयस्ता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया।और आने वाले समय मे इस संगठन द्वारा रामकथा19मार्चसे 9दिनों तक चलेगा।इस रामकथा के लिये पूरे प्रचार प्रसार का भी इंतजाम किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जितेंद्र चौधरी ,अंशु झा,भोला झा,विजय झा,शीलटू झा,राजन झा,हिमांशु शेखर,हरे कृष्ण चौधरी, रमेश कुमार पांडेय, राकेश झा ,रंजित सिंह,जितेंद्र कुमार,सुधाकर कुमार पाठक
Subscribe
Login
0 Comments