ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार यात्री बस ने मारी ठोकर, एक की मौत, 25 घायल

0
48

चर्चित बिहार बेतिया.  एनएच-727 पर बगहा व लौरिया के बीच परसौनी में कोट माई स्थान के पास यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस ने एनएच पर खड़े खराब हो गए ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस पर सवार 38 वर्षीया महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर पुलिस टीम के पहुंचने में विलंब के कारण लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने मौके से पुलिस को खदेड़ दिया तथा सड़क जाम कर आगजनी करने लगे।

लोग जिले के वरीय अधिकारियों के पहुंचने की मांग कर रहे थे ताकि अनियंत्रित व बेतरतीब ढंग से वाहनों का परिचालन कर निर्दोषों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके। पुलिस व प्रशासन ने बाद में बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments