जी भी मॉल में ‘द बिरयानी मॉल ’ के नई शाखा का शुभारंभ

0
111

चर्चित बिहार पटना। द बिरयानी मॉल के नई शाखा का शुभारंभ शुक्रवार को बोरिंग रोड स्थित जी भी मॉल में किया गया। शाखा का शुभारंभ द बिरयानी मॉल के निदेशक मो.राशिद हुसैन व उनके माता पिता मो.मुस्लिम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर द बिरयानी माल के निदेशक मोहम्मद राशिद हुसैन ने बताया की राजधानी पटना में लजीज बिरियानी के कद्र द्रानो की कमी नहीं ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए बोरिंग रोड इलाके में द बिरयानी मॉल का शुभारंभ किया गया जहां लजीज बिरियानी के कई सारी वैरायटी ग्राहकों को उचित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही साथ होम डिलीवरी की भी सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जाएगी हैदराबादी बिरियानी से लेकर मुगलाई व देश के कई फेमस वेराईटी की बिरयानी आपको इस बिरियानी मॉल में उपलब्ध होगा। संस्थान के प्रमुख मोहम्मद राशिद हुसैन ने बताया कि द बिरियानी मॉल में चिकन शाही बिरयानी चिकन कश्मीरी बिरयानी मटन शाही बिरयानी मटन कश्मीरी बिरयानी लजीज बिरियानी लजीज मटन बिरियानी एग बिरियानी वेज बिरियानी वेज नवरत्न बिरयानी का स्वाद पटना के ग्राहक चख पायेंगे। द बिरयानी मॉल के उद्घाटन समारोह में शहर के कई गन्ने मान लोगों के साथ जदयू कलम जीवी प्रकोष्ठ के अनुराग समरूप अनूप नारायण सिंह आशीष कुमार व एडवे मीडिया के मनोज कुमार भी उपस्थित थे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments