आरजेडी नेता ने किया आत्मदाह की कोशिश,पुलिस को सुनाया अपना दर्द

0
147

समस्तीपुर:-समस्तीपुर एसडीओ कार्यालय परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चंदेल ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।और जब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तो वे फुट फुट कर रोने लगे।जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर भ्रस्टाचार की शिकायत करने पहुंचे आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चंदेल द्वारा विगत 2 अगस्त को उनके साथ अपर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कथित तौर पर मारपीट और अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए समस्तीपुर के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत कर आरोपी पदाधिकारी के विरुद्ध तीन दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की गई थी।साथ ही पत्र में यह चेतावनी भी दी गई थी कि अगर आरोपी एडीएसओ पर कार्रवाई नही हुई तो वे 6 अगस्त को एसडीओ कार्यालय के सामने ही आत्मदाह कर लेंगे।चेतावनी को देखते हुए पुलिस ने उन्हें घर से निकलते समय ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन फिर थाना जाने से पहले ही वे पुलिस को चकमा देकर कार्यालय पहुंच गए और आत्मदाह की कोशिश करने लगे।लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने उन्हें फिर पकड़ लिया।इस बीच जानकारी मिलने पर सभी आरजेडी,जेडीयू,बीजेपी,बामपंथी सभी दलों के नेता और अधिकारी वहां पहुंच गए और उन्हें आत्मदाह करने से रोक लिया।अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की आपबीती सुनाते हुए आरजेडी नेता काफी देर तक फुट फुट कर रोते रहे.बाद में सभी लोगों के साथ उन्हें डीएम के पास ले जाया गया जिसमें डीएम ने पूरे मामले की जांच करवाकर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments