विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने शुरू किया प्रोग्राम आपके द्वारा

चर्चित बिहार  चुनाव की विगुल बजने से पहले ही रणबाँकुरे लड़ाई की तैयारी शुरू कर दिए।इस कड़ी में पूर्व विधायक तथा माहाराज गंज संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्यासी रणधीर कुमार सिंह प्रोग्राम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इस युवा प्रत्यासी को देखने एवं सुनने के लिए युवाओ का जन सैलाब उमर पड़ा है।पूर्व विधायक श्री सिंह इस अभियान के तहत जैसे ही एकमा प्रखंड के गोबरही पंचायत में पहुँचे क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया।रणधीर सिंह अपने पार्टी के सिंद्धांत एवं सरकार के द्वारा किए गए जनता के साथ धोखाधड़ी के बारे में आम जनता तक संदेश पहुंचने का कार्य इस प्रोग्राम के तहत शुरू किए ।एकमा विधान सभा क्षेत्र के गोबरही पंचायत के जन मानस को रणधीर सिंह ने बताया कि केंद्र की सरकार गरीबो की मसीहा नही दुश्मन है।सरकार ने गरीबो से जो वायदे किये थे।उसे विगत 4 वर्षो में पूरा नही किए।इस सरकार ने पेट्रोलियम की कीमत इतनी बढ़ा दी कि लोगो के घर के चूल्हे उपास पड़ने लगे है।आये दिन जब सुनिए एल पी गैस ,पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में वेतहासा बृद्धि हो रही है।पेट्रोलियम के मूल्यबृद्धि से अन्य सामानों के मूल्य भी प्रभावित हो रहे है।सरकार ने लोगो से वायदा किया था कि विदेशों से काला धन माँगाएँगे लेकिन आज तक नही आया।युवाओ से सरकार ने वादा किया था कि हम 2 करोड़ रोज़गार देंगे।रोजगार तो नही मिला वेरोजगारो की संख्या जरूर बढ़ गई।सरकार हर मोर्चे पर फेल है।इसकी विदेश नीति भी पूर्ण से फेल कर गई है।विदेशो में भारत का साख गिर रहा है।रणधीर की बातों को सुनने के लिए बहुत लोगो की भीड़ इक्कठी हो रही है।हर जगह लोग उनका जोरदार स्वागत कर। रहे है ।इस अवसर पर कुणाल सिंह,देवेंद्र सिंह पूर्व मुखिया , केशव सिंह मुखिया नागेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह बड़वा कुणाल सिंह रामबाबू सिंह चंदन सिंह दुमदुमा अशोक सिंह मुखिया राम आशीष यादव तथा तमाम व्यक्ति उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *