पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जयंती के मौके पर कांग्रेसियों ने मरीजों के बीच किया फल का वितरण
चर्चित बिहार – पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 74 वें जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले प्रातः सदर अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण कर उनके स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद जिला कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि उन्होंने कई उल्लेखनीय काम किए । 18 साल के युवाओं को मताधिकार दिलाया। भारत में कम्प्यूटर, दुरसंचार और औधोगिक विकास की मजबूत नींव रखी। उन्होंने जो विकास के काम किये, पीएम मोदी उसी का ढिंढोरा पीटने दुनियाभर में घूम रहे हैं। 60 साल जपने वालों को यह पता होना चाहिए कि आज भारत में जो विकास दिख रहा है वह स्व. राजीव गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों की देन है। आज जनता भाजपा की जुमलेबाजी समझ चुकी है। मोदी भाषण अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है। इस मौके पर मुन्ना पांडेय, ताराचन्द मेहता, एसएम सरफ, उदयशंकर कुमार, शिवकुमार यादव, आमोद कुमार पाठक, रतन मिश्रा, कैप्टन शाहिद, उषा देवी, उस्मान गनी, बच्चन सिंह चंद्रवंशी, अजीत कुमार, नवप्रभात प्रशांत, खुशनुद मल्लिक, लक्षमिनिया देवी, अमित पांडेय, अंकित कुमार, मौजूद थे |