विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

आरा: पान दुकानदार की पीट पीटकर हत्या, विरोध में लोगों ने किया चक्काजाम

चर्चित बिहार आरा. बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने पान दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुकानदार की हत्या से गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह एनएच 30 पर चक्काजाम कर दिया। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला इलाके की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

उधार मांगने पर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात पूर्व मुखिया दारा यादव और उसके साथ कुछ लोगों ने पान दुकानदार से जबरन उधार मांगा। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम धनंजय सिंह कुशवाहा बताया जा रहा है। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *