आज दिनांक 7 अगस्त 2018 को समस्तीपुर विधानसभा अंतर्गत रूपनारायणपुर बेला पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग
चर्चित बिहार आज दिनांक 7 अगस्त 2018 को समस्तीपुर विधानसभा अंतर्गत रूपनारायणपुर बेला पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग ₹42 लाख की लागत से निर्मित सड़क बेला मिडिल स्कूल से वैधनाथ राय के घर तक का शुभ उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ,
इस अवसर पर स्थानीय विधायक ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रूपनारायणपुर बेला सहित समस्त समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाथा लिखी जा रही है।
मेरे लगातार व अथक प्रयास से तीन अति महत्वपूर्ण बाईपास सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
1. जितवारपुर शिवनंदन चौक से हकीमाबाद, केवस , मोर्दीबा, छतौना होते हुए अंगार घाट तक करीब 25 करोड़ की लागत से बायपास सड़क कार्य प्रारंभ हो चुका है।
2. बिरौली से पुनास, वाजिदपुर चकनूर होते हुए मगरदही घाट तक करीब 22 करोड़ की लागत से बायपास सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
3. ताजपुर सुभाष चौक से नीरपुर ,बेला, सिंहया ,पोखरैडा होते हुए दुर्गा स्थान तक करीब 22 करोड़ की लागत से बायपास सड़क निर्माण का इसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.
उक्त तीनों बाईपास के कार्य 5 से 6 महीने के अंदर पूर्ण कर लिए जाएंगे।
जिससे सैकड़ों पंचायत के लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एकमात्र लक्ष्य और मैं सदैव प्रयत्नशील हूं।
इस अवसर पर वर्तमान पंचायत समिति व पूर्व मुखिया फेकन झा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ,, राकेश कुशवाहा ,जे ०के० यादव, पंकज झा, राकेश यादव ,कमलेश साह, मुकेश झा, नरेश राय, वीरेंद्र झा ,सुभाष कुमार झा, रामबाबू ठाकुर, जीवछ पासवान, वैद्यनाथ राय, धनंजय कुमार ,राजा कुमार, अब्दुल खालिक सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।