Breaking Newsअपराधबड़ी खबरेंबिहार

बेगूसराय का वॉन्टेड यूपी में ढेर, बिहार-नोएडा STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में 2 लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर

चर्चित बिहार
दिनांक : 06-06 -2024

बिहार के बेगूसराय का वॉन्टेड बदमाश नीलेश राय उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ढेर हो गया। बिहार और नोएडा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में नीलेश राय का एनकाउंटर हुआ। गोली लगने से घायल हुए नीलेश राय की इलाज के दौरान मौत हो गई। नीलेश पर 2 लाख का इनाम था और बिहार पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश में जुटी थी।

दरअसल,मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाशों से नोएडा एसटीएफ और रतनपुरी पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बेगूसराय निवासी नीलेश राय मारा गया। जबकि, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए। मृतक के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है। मारा गया बदमाश नीलेश राय, गोपाल राय उर्फ गोपाल सिंह का बेटा था। वह बेगूसराय में गढ़हरा के बररामपुर टोले का रहने वाला था। उस पर बेगूसराय समेत बिहार के कई थानों में हत्या, रंगदारी, डकैती के 16 मामले दर्ज थे।

बताया जाता है कि, नीलेश काफी समय से बिहार से फरार चल रहा था। देर रात बिहार एसटीएफ ने नोएडा एसटीएफ को सूचना दी कि बेगूसराय से फरार इनामी अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। बिहार एसटीएफ उसके पीछे पहले से ही लगी हुई थी। रतनपुरी पुलिस ने एक बाइक से जा रहे तीन संदिग्धों को रुकने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया।

नीलेश पर हत्या लूट, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या करने के 16 अपराधी के मामले दर्ज है। उस पर बरौनी, सोनपुर रेल, फुलवड़िया, तेघडा थानों में मामले दर्ज हैं। पिछले काफी समय से बिहार एसटीएफ इस दो लाख के इनामी की तलाश में जुटी हुई थी। एसटीएफ ने बिहार में दबिश बढ़ाया तो वह यूपी में चला गया था। वहीं पर वह वारदातों को अंजाम दे रहा था। बेगूसराय जिले में बदमाश का काफी खौफ था। जानकारी के अनुसार उसके साथ दो अन्य साथी भी थे, जो फरार हो गये। फरार हुए दोनों बदमाश बुढाना की तरफ भागे हैं। पुलिस फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button