नीतीश-नायडू ने BJP को सौंपा समर्थन पत्र, आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है NDA
चर्चित बिहार
दिनांक : 05-06 -2024
लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई कि एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, वह लगातार तीसरी बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने में असफल हुई है. वहीं, कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई हैं.
वहीं, एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश भी मिलना शुरू हो गए हैं. इस बात की प्रबल संभावना है कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. हालांकि, चुनावी नतीजों के बाद जिस तरह से खबरें आई कि कांग्रेस ने अब एनडीए के घटक दलों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, उससे ये भी लगने लगा है कि कहीं कोई बड़ा खेल ना हो जाए. ऐसे में आज यानी बुधवार (5 जून) का दिन बहुत अहम रहने वाला है.
एक तरफ आज शाम इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है तो दूसरी ओर बीजेपी-एनडीए भी सरकार बनाने पर मंथन करने वाला है. इंडिया गठबंधन की बैठक में 27 दल के नेता शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव तक जैसे नेता शामिल हैं. माना जा रहा है कि इसमें सरकार बनाने के लिए इंडिया को क्या करना चाहिए. इस पर चर्चा की जाएगी. इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों की जरूरत है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुछ राज्यों ने बड़ा झटका दिया है तो कहीं वह पहले की तरह ही कामयाब रही है. उदाहरण के लिए बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से लगा है, जहां उसे आधी से ज्यादा सीटों से हाथ धोना पड़ा है. हालांकि, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में बीजेपी की पकड़ मजबूत रही है. बीजेपी खुद को लगे झटके के बाद अब निर्दलीय और अन्य छोटे दलों से भी संपर्क साधने में जुटी हुई है.