चर्चित बिहार त्यौहार को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल की पुलिस अलर्ट पर है। यात्री सुरक्षा को और बेहतर करने को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय में कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने मंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में कमांडेंट ने त्यौहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारियो को सजग और सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। कमांडेंट ने कहा की मंडल के सभी स्टेशनों के परिसर ,प्लेटफार्म और ट्रेनों में पुलिस की चौकसी का निर्देश दिया है। साथ ही समस्तीपुर ,सहरसा और दरभंगा में स्टेशनों पर नवम्बर तक सीसीटीवी लगा दिए जायेंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके।